Himachali Kangri Shabdawali
Karma Chand Dhiman ‘Shramik’ and Meenu Dhiman
अम्मा
वृद्ध महिला के लिए सम्बोधन / मां
अपर
लेकिन
अन्हां
अन्धा
अणसुध
बेअन्दाज़
असां
हम / हमनें
अड़ी
ज़िद्द
अत्थरू
अश्रु / आँसु
अड़यो
सामने वाले को सम्बोधित करना
अक्कल
समझ
अल़्दा
आस
अलख
आलस
अडणा
फैलना, आगे करना, रुकावट पैदा करना
अखराजात
आवश्यकताएं / खर्चे
असल
असली
अप्पू
स्वयं
अरड़-बरड़
फिजूल / बेकार की बातें
अन्द-कच्छ
खेत में मेढ़ के किनारे
अम्बुआ
अधपके व पक्के आम के रस का व्यंजन
अल्दा
पाने की इच्छा
असां