Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
ABC Soil
ए बी सी मृदा
स्पष्ट रूप से विकसित परिच्छेदिका वाली मृदा जिसमें ए बी सी संस्तर सम्मिलित होते हैं।
Abrasion
1. अपघर्षण 2. खरोंच
बहते पानी, हिमनदों अथवा सूक्ष्मकणों से युक्त पवन द्वारा किसी शैल पृष्ठ का भौतिक क्षरण।
Absolute humidity
निरपेक्ष आर्द्रता
किसी इकाई आयतन में विद्यमान वायु के जलवाष्प की प्रतिशत मात्रा।
Absorption
अवशोषण (अवचूषण)
किसी पदार्थ द्वारा जल और / या आयनों का ग्रहण/उद्ग्रहण।
Accelerated erosion
त्वरित अपरदन
1. मानवों द्वारा किए गए मृदा अपरदन की वर्धित दर / गति।
2. सामान्य प्राकृतिक, भूवैज्ञानिक अपरदन से कहीं अधिक होने वाला अपरदन, जो मानवीय अथवा कभी-कभी अन्य प्राणियों की गतिविधियों के कारण होता है।
Accessory minerals
गौणखनिज
किसी शैल में अल्प मात्रा में विद्यमान खनिज।
Access time
अभिगम काल
संचयन से प्राप्त तथा तुरंत वितरित आँकड़ों के अभिगम के बीच समय अंतराल का एक माप।
Accumulation
संचयन
सांद्रण-प्रवणता के प्रति पदार्थों का उद्ग्रहण।
Acid-forming fertilizer
अम्लकारी उर्वरक
ऐसा उर्वरक जिसके अवशेष मृदा में अम्लीयता उत्पन्न करते हैं।
Acidity
अम्लता
मृदा विलयन में हाइड्रोजन आयन सक्रियता जिसकी अभिव्यक्ति पी एच (pH) मान के अनुसार की जाती है।
Acid rain
अम्लीय वर्षा
वायुमंडलीय वर्षण जिसके पी एच मान लगभग 5.6 से कम होते हैं। यह अम्लता वायुमंडल में उत्सर्जित नाइट्रोजन और सल्फर (गंधक) के आक्साइडों से उत्पन्न नाइट्रिक और सल्फ्युरिक जैसे अकार्बनिक अम्लों के कारण होती है।
Acid rock
अधिसिलिक शैल
1. 60 प्रतिशत से अधिक सिलिका और मुक्त स्फटिक युक्त आग्नेय शैल/जैसे ग्रेनाइट।
2. वे आग्नेय शैल जिनमें सिलिका-बहुल खनिज जैसे क्वार्ट्ज क्षारीय फैल्सपार तथा मास्कोवाइट अत्यधिक मात्रा में विद्यमान हों। इनमें सिलिका की मात्रा 65 प्रतिशत से अधिक होती है।
Acid soil
अम्ल मृदा
1. 6.6 से कम पी एच मान वाली मृदा।
2. ऐसी मृदा जिसकी ऊपरी परत या मूल क्षेत्र अथवा किसी संस्तर का पी एच मान 6.6 से कम हो।
AC Soil
ए सी मृदा
ऐसी मृदा जिसकी परिच्छेदिका में केवल ए और सी संस्तर होते हैं तथा बी संस्तर स्पष्टतया विकसित नहीं होता।
Actinomycetes
ऐक्टिनोमाइसिटीज
1. शाखित कवक जाल युक्त जीवाणु एवं फफूँदी के बीच जीवों का एक समूह।
2. जीवाणुओं और यथार्थ कवकों का मध्यवर्ती समूह जिससे प्रायः विशिष्ट शाखित कवक जाल निकलते हैं।
Activated sludge
सक्रियित अवमल, सक्रियित अवपक
वातित एवं जीवाण्वीय क्रियायुक्त आपंक।
Active acidity
सक्रिय अम्लता
मृदा की जलीय-प्रावस्था में हाइड्रोजन आयनों की सक्रियता जो पी एच (pH) मान के रूप में मापी एवं अभिव्यक्त की जाती है।
Actual crop evapotranspiration
वास्तविक शस्य वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन
मृदा में उपलब्ध जल, लवणता का स्तर, खेत की साइज या अन्य कारणों से प्रभावित संभाव्य वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन के बराबर या कम वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन की दर (मिमी / प्रतिदिन)।
Adaptation
अनुकूलन
पर्यावरणीय अवस्थाओं में किसी जीव का समायोजन।
Adhesion