भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

Mercator chart

मरकेटर चार्ट
मरकेटर प्रक्षेप पर तैयार किया गया चार्ट । इस प्रकार के चार्टों में महासागरीय दशाओं एवं पर्यावरण के ब्यौरे दिए जाते है और इनका उपयोग नौचालन में किया जाता है ।
The chart prepared on Mercator projection. Such charts give details of oceanographic conditions and environment and are used for naviation.

Mercator projeciton

मरकेटर प्रक्षेप
एक शुद्ध आकृति वाला वेलनाकार प्रक्षेप जिसे सन् 1569 में मरकेटर ने विश्व मानचित्र के लिए प्रतिपादित किया । इसमें विषुवत रेखा पैमाने के अनुसार खींची गई एक सीधी रेखा होती है । अन्य अक्षाँश रेखाएं भी सीधी रेखाएं होती है और लम्बाई में विषुवत रेखा के बराबर खींची जाती है । इनके बीच की दूरी गणितीय सारणी की सहायता से निश्चित की जाती है । देशान्तर रेखाएं विषुवत रेखा पर समान दूरी पर लम्बवत खींची जाती है । अक्षाँश रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर क्रमशः बढ़ती जाती है, यद्यापि ध्रवों को प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण अक्षाँश और देशान्तर रेखाओं में अनुपात बना रहता है । किन्तु उच्च अक्षांशीय क्षेत्रों की विकृति उत्तरोतर बढ़ती जाती है । सभी दिक्मान या लोक्सोड्रोप (एक दिश नौ पय रेखा) सीधी रेखाओं के रूप में प्रदर्शित होते हैं । यह प्रक्षेप व्यापकरूप से नौचालन एवं मौसमी चार्टों के लिये प्रयुक्त होता है ।
A conformal cylindrical projection developed in 1569 by Mercator for World map. In this projection the equator is drawn as a straight line true to scale. Other parallesls are also drawn as a straight line true to scale. Other parallels are also straight lines drawn equal to the equator in length. Their intervals are conveniently obtained from the mathematical tables. The meridians are equally spaced straight lines intersecting the parallels at right angles. The distance between the parallels increases from equator towards poles which cannot be represented. This maintains correct ratio between latitude and longitude, but there is distortion in higher latitudes. All bearings are loxodromes on this projection, and are shown by straight lines. This projections is widely used for navigation and meteorological charts.

Meridian (meridian of longitude)

याम्योत्तर, ध्रुववृत
एक बृहत वृत्त जो उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों को छूता हुआ गुजरता है और जिस पर शून्य डिग्री से पूर्व तथा पश्चिम दिशा में 180 तक संख्या लिखी जाती है ।
a line of longitude, a great circle passing from pole to pole, numbered to east and west from 0° (Greenwich, the Prime meridian) to 180°.

Meridian day

याम्योत्तर दिन
(1) वह दिन जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पार की जाती है ।
(2) वह वास्तविक दिन जो, पूर्व दिशा में जाने वाले जहाज को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पार करने पर पुनः उपलब्ध होता हैः
The term used for (i) the day on which the international date line is crossed, (ii) the actural day which is repeated on a ship crossing international date line when sailing in an east direction.

Meridian ring

याम्योत्तर रिंग
ग्लोब में प्रयुक्त की जाने वाली एक रिंग जो उसकी तली पर लगाई जाती है या फोर्क से लगी होती है या ऊपर से लटकी होती है । किसी भी अवस्था में ग्लोब और रंग सामान्यत गतिशील रहते है जिसके कारण ग्लोब का अक्ष उर्ध्वाधर रह सकता है या 23. 5° झुका भी रह सकता है जिससे कि पृथ्वी का सूर्य की ओर झुकाव प्रकट होता है ।
A ring used in a globe. This can be supported at bottom, attached to a fork or suspended from above. In any case both the ring and globe are generally movable so that the axis of the globe can be made either vertical or inclined 23. 5° to show the inclination of the earth’s axis to the plane of ecliptic.

Metacartography

मेटाकार्टोग्राफी
डब्ल्यू. बुंगे द्वारा प्रयुक्त वह शब्द जिसके अंतर्गत यह अध्ययन किया जाता है कि मानचित्र रचना का उद्देश्य पूरा हुआ है या नहीं ।
The word used by W. Bunge to define the study of the way maps fulfil the function for which they are intended.

Micro meter

सूक्ष्ममापी, माइक्रोमीटर
अति लघु दूरियां अथवा कोणों को मापने का यंत्र ।
An instrument for measuring minute distances or angles.

Micron

माइक्रोन
एक मीटर का दस लाखवां भाग (10°) जो ग्रीक शब्द के प्रतीक से व्यक्त किया जाता है ।
A unit of length, 1 – millionth of a meter denoted by the symbol pr.

Mile

मील
दूरी मापने की एक इकाई जो रोमन काल में 1000 पग के बराबर मानी जाती थी । यह मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैः प्रथम मानक मील, जो 5280 फुट का होता है । द्वितीय नावीक (एडमीरेलिटी) मील जिसकी लम्बाई चाप के एक मिनट या माध्य बृहत्तवृत के 1/21600 के बराबर होती है । यह ब्रिटेन में 48° उत्तरी अक्षाँश पर 6080 फुट = 1.1516 मानक मील के बराबर माना गया है । तृतीय भौगोलिक मील जो बूमध्यरेखा पर एक मिनट के चाप पर ली गई लम्बाई जो 6087.2 फुट के बराबर होती है । व्यावहारिक रूप मे यह दूरी 6080 फुट मानी जाती है ।
The unit of linear measurement which was considered in Roman times equal to 1000 paces. It is mainly of three types : 1. statute mile which is 5280 ft. 2 nautical (Admirality) mile which is the length of one minute or Arc or 1/21600 of a mean great circle. This is taken as standard size at 48° N = 6080 ft. = 1.1516 statute mile, (iii) geographical mile strictly the length of one minute of Arc measured along the equator = 6087.2 ft., in practice it is also taken as 6080 ft.

Military cartography

सैन्य मानचित्र / विज्ञान
सैन्य आपूर्ति के लिये अथवा सैन्य एजेंसियों द्वारा मानचित्र तैयार करना ।
The making of maps by mililtary agencies or to meet military needs.

Mille map

मिलि मानचित्र सहस्रांश मानचित्र
एक प्रकार का मात्रात्मक वितरण मानचित्र जिस पर एक हजार बिंदु रखे जाते हैं, और जो प्रकट की गई मात्रा के कुल योग को निरूपित करते हैं । प्रत्येक बिंदु कुल योग का 1/1000 भाग निरूपित करता है और वह सही स्थान पर रखा जाता है ।
A quantitative distribution map on which there are 1000 dots, representing the sum total of the quantity depicted, each dot therefore represents 1/1000 of the total and it is put at the appropriate place.

Millibar

मिलिबार
बैरोमीट्रीय दाब की एक इकाई जो एक बार (bar) के हजारवें भाग के बराबर होती है ।
A unit of barometric pressure which is equal to one thousandth part of a bar.

Mimerograph

अनुलिपित्र, मिमिओग्राफ
1. एक विशिष्ट प्रकार का डुपलीकेटर जिससे अनेक प्रतियां तैयार की जा सकती हैं । इसमे एक फ्रेम लगा होता है जिसमें स्टेंसिल को फैलाया जाता है । इसमे लगे एक स्याही वाले रोलर को दबाया जाता है जिससे स्टेंसिल की संरंध्री रेखाओं से स्याही कागज पर आ जाती है ।
2. मिमिओग्राफ द्वारा तैयार की गई प्रति को भी मिमिओग्राफ कहते हैं ।
1. A type of duplicator for making many copies. It consists of a frame in which the stencil is stretched and an inking roller for pressing ink through the porous lines of the stencil into paper.
2. A copy made on a mimeograph.

Mineral map

खनिज मानचित्र
वह मानचित्र जो खनिजों के उत्पादन, वितरण एवं परिवहन आदि को प्रदर्शित करता है ।
A map showing the distribution, production and movement of minerals.

Minute

मिनट
समय की एक इकाई जो एक घंटे के 60 वें भाग के बराबर होती हैं ।
The unit of time which is equal to 60th part of an hour.

Mock – up

मॉक अप
बिल्कुल सही माप पर बनाया गया एक संरचनात्मक मॉडल
A structural model made accurately to scale.

Model

मॉड्ल, प्रतिरूप, प्रतिदर्श
1. संरचना का एक प्रतिरूप ।
2. भू – आकृतियों का त्रिविङ रूप ।
3. वास्तविकता तथा सिद्धान्त को स्पष्ट करने के लिए अपनाया गया एक प्रारूप जो प्रेक्षण तथा सिद्धान्त के सहसंबंधु के आधार पर एक परिकल्पना की रचना में सहायक होता हैं । इससे वास्तविकता की जांच की जा सकती हैं ।
1. A pattern of a structure.
2. Three dimensional form of earth’s features.
3. The aspects adopted for the identification of reality and theory, which on the basis of the correlation between observation and theory, helps the formation of a hypothesis, by which the reality can be tested.

Moderate slope

मध्यम ढाल
वह ढाल जो क्षैतिज तल के सन्दर्भ में 10° से 15° कोण पर होता हैं ।
The slope which is a t the angle of 10° to 15° in context with the horizontal level.

Modern map

आधुनिक मानचित्र
वह मानचित्र जो 1905 के बाद किए गए सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किया गया है ।
The map prepared on the basis of survey done after 1905.

Modern style

आधुनिक शैली
देखिए – आधुनिक सर्वेक्षण ।
See – modern survey.

Search Dictionaries

Loading Results

Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App